जहानाबाद में चोरी की घटना में हुई बृधी, बंद घर कों चोरों ने बनाया निशाना, लाखों रुपए की सम्पत्ति चुरा ले भागने में रहा सफल।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में कड़ाके की ठंड बढ़ गया है,तो वही दूसरी ओर चोरों को भी बढ़ती ठंड में चोरी की घटनाओं में तेजी आ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगर प्रखंड क्षेत्र के पुरानी बिजली कॉलोनी में एक आई टी इंजिनियर के बंद घर में चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की सम्पत्ति चुरा ले भागने में सफल रहा।
बताया जाता है कि आई टी इंजिनियर ब॑गलोर में कार्यरत हैं,उनका पुरा परिवार पटना में रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार जब आई टी इंजिनियर जब अपने घर आएं तो देखा कि घर में रखा सारा सामान गायब है। उन्होंने बताया कि गोदरेज का ताला टुटा हुआ है, और करीब 6 लाख रुपए के सम्पत्ति जिसमें जेवरात सहित अन्य कागजात चोरों ने चोरी कर ले भागा।
इस घटना को लेकर मोहल्ले में खलबली मच गया है, और चोरों के बढ़ रहे आतंक से काफी घबराहट महसूस कर रहे हैं।
वही स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी की बढ़ रही घटना से काफी चिंतित हैं, तथा पुलिस की कार्य शैली पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया है।