
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 कों शांतीपूर्ण, स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में शांतीपूर्ण ढंग चुनाव कराने को लेकर काफी सतर्क है,और चुनाव के वक्त गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध नजर रखी जा रही है।
इसी कड़ी में जिले में आचार संहिता लागू होने से अबतक 5275 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। वही सी सी ए 03 के तहत 33 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई गई है, जिसे थाना बदर किया गया है। वही उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाल लोगों को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। लोगों से अपील किया गया है कि शत प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेकर अपना मत का प्रयोग करें। वही उन्होंने बताया कि किसी भी सुरत में गड़बड़ी एवं अफवाह फ़ैलाने वालों को वक्सा नही जाएगा।