
पटना: बिहार कैडर के 1994 बैच के कड़क और ईमानदार IPS अधिकारी कुंदन कृष्णन को पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर प्रोन्नत किया गया है। वर्तमान में वे अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) मुख्यालय के पद पर तैनात हैं।
अपनी कर्तव्यनिष्ठा और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए मशहूर कुंदन कृष्णन की यह पदोन्नति 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। उनके इस पद को संभालने से राज्य की कानून व्यवस्था में और अधिक मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।
