
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
सहारनपुर में पीडब्ल्यूडी के जेई 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जेई नीरज कुमार ठेकेदार से रुके पेमेंट को जारी करने के लिए रिश्वत मांग रहा था। जिस पर पीड़ित ठेकेदार धीर सिंह ने एंटी करप्शन से शिकायत की,15 दिन की रेकी करने के बाद जेई ने ठेकेदार को देहरादून रोड पर पीडब्ल्यूडी ऑफिस पर पैसों के लेनदेन के लिए बुलाया,ठेकेदार ने 50 हज़ार रुपये दिए तो उसने जेब मे रख लिए,तुरंत ही एंटी करप्शन की टीम ने जेई को गिरफ्तार कर लिया। थाना सदर बाजार में आरोपी जेई नीरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।