
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र नागर व एस आई नेहा चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम में बच्चों को अपराधों को रोकने के लिए और सुरक्षा की दृष्टि से हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी व बताया कि अगर कहीं मुसीबत में पड़ जाए तो हमें क्या करना चाहिए उन्होंने बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि यदि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान देंगे और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ेंगे तो हमारा देश उन्नति की ओर अग्रसर होगा अपराध नहीं होंगे।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यान ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सराहनीय कदम बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या जी व चेयरपर्सन श्वेता सैनी जी ने भी बच्चों को जानकारी दी कि हमें मुसीबत में धैर्य रखना चाहिए और जो भी साधन हमारे पास हो उन्ही से अपनी सहायता करने की कोशिश करनी चाहिए ।
इस दौरान अध्यापक व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।