
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार 216-जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतनी फरीदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय शकुराबाद, मध्य विद्यालय उचिटा राजकीय मध्य विद्यालय रतनी खजुरवाना तथा मध्य विद्यालय सरता के मतदान केन्द्रो पर उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति ने न्यूनतम आधार भूत सुविधा का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण मे न्यूनतम आधार भूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। वही उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति कुमारी ने बताई कि मध्य विद्यालय शकुराबाद, मध्य विद्यालय, उचिटा,
राजकीय मध्य विद्यालय, रतनी खजुरवाना एवं मध्य विद्यालय, सरता मे न्यूनतम आधार भूत सुविधा सही पाया ।

इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त ने बताई कि अन्य मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया तथा न्यूनतम आधार भूत सुविधा की मानक सभी सुविधा उपलब्ध पाया ।