
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां बीते रविवार की शाम में एक स्वर्ण व्यवसाई से घर लौटने के क्रम में दो बाइक सवार लुटेरों ने हथियार के बल पर करीब डेढ़ लाख रुपए से सहित सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात ले भागने में सफल रहा।
बताया जाता है कि जिले के काको थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रबिगहा निवासी अनिल कुमार काको बाजार में आभूषण का कारोबार करता था,जो बीते रविवार को शाम में अपना दुकान बंद कर घर जा रहा था।इसी बीच दो बाइक सवार अपराधियो ने ओवरटेक कर व्यवसाई को रुकवाया,और लूटेरों ने व्यवसाई से बैग छिनने का प्रयास करने लगा। वही लूटेरों द्बारा जब विरोध किया गया तो एक लूटेरा ने पिस्तौल तान दी, फलस्वरूप व्यवसाई भयभीत हो गया, और डर से आभूषण एवं रुपए से भरा बैग लुटेरा ले भागने में सफल रहा।
यहां सवाल उठता है कि बिहार सरकार के गृहमंत्री द्वारा कहा गया है कि, बिहार में अपराधियो को खैर नहीं, लेकिन आए दिन बिहार में कही न कही अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में अपराधी को क्यों नहीं डर सता रहा है। आखिर क्या सरकार केवल लोगों को भरोसा देने में ही विश्वास रखा जा रहा है।
वही अपराधियो में थोड़ा सा भी पुलिस का डर न होने से लोग काफी सहमें एवं डरे महसूस कर रहे है।
वही थाना अध्यक्ष काको ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन प्रारंभ कर दी गई है। जल्द ही अपराधियो की पहचान कर ली जाएगी।

