
ब्यूरो चीफ सहारनपुर।
सोमवार को जनपद सहारनपुर के कस्बा नकुड़ में डॉ श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल द्वारा ए स्कैन
क्रोटोमीटर आंखो के लेंस की पावर नेत्र जांच केंद्र का उदघाटन प्रबन्धक अरनब मोदक ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने मनुष्य के जीवन में आंखों के महत्व और उनकी सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल देश के बड़े शहरों से लेकर कस्बों तक अपनी शाखाएँ स्थापित कर समाज की सेवा कर रहा है। जिससे समाज के सभी वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान सह कर्मी दीपक रावत, अंकित कुमार, सुभम कुमार, शिवति सब्बनूर, परविंदर आदि उपस्थित रहे।
