ग्राम समृद्धि क्षमतावर्धन योजना पर दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

Breaking news News बिहार

शिवहर . जीविका जिला कार्यालय में स्थित किसान प्रशिक्षण एवं सूचना केंद्र में जीविका कर्मियों का दो दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन ज़िला परियोजना प्रबंधक श्री अभिनव प्रिय ने कहा कि ग्राम गरीबी क्षमतावर्धन योजना एक महत्वपूर्ण सामुदायिक योजना निर्माण प्रक्रिया है। यह जीविका समूह नेटवर्क द्वारा तैयार किया जाने वाला भागीदारी योजना है। उन्होंने बताया कि ये बॉटम अप प्लानिंग प्रक्रिया है। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वीपीआरपी एक महत्वपूर्ण योजना है इसमें जीविका दीदियों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है।
प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन ने कहा कि वीपीआरपी के चार भाग है हकदारी योजना, आजीविका योजना, सार्वजनिक वस्तुएं, सेवाएं एवं संसाधन विकास योजनाएं एवं सामाजिक विकास योजना । उन्होंने बताया कि हकदारी एवं आजीविका योजनाएं समूह स्तर पर ली जाती हैं जबकि सामुदायिक वस्तुएं, सेवाएं और संसाधन विकास योजना एवं सामाजिक विकास योजनाएं ली जाती हैं। उन्होंने बताया कि सभी योजनाओं का समेकन पंचायत स्तर पर होता है एवं इन योजनाओं को ग्राम सभा में पारित कर ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में शामिल किया जाता है। प्रबंधक कृषि अनिल कुमार ने आजीविका संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया । कार्यशाला के दूसरे दिन वीपीआरपी के ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी प्रखंडों के टीम ने अपने अपने प्रखंड के प्लानिंग को प्रस्तुत किया ।
वित्तीय वर्ष 2024- 25 में वीपीआरपी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिवहर सदर के सामुदायिक समन्वयक चंदन कुमार , तरियानी के एमआईएस कमलेश कुमार एवं सदर की टीम को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक तरियानी सुमन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, शिवहर सदर लाल बाबू साह, प्रखंड परियोजना प्रबंधक डुमरी कटसरी दीपक कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक पिपराही प्रियांशु कुमार समेत क्षेत्रीय समन्वयक एवं सामुदायिक समन्वयक मौजूद थे।