
उप्र/सहारनपुर रामपुर मनिहारान
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम पाँच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
बुधवार संगठन के ब्लाक अध्यक्ष चौधरी चौधरी धर्मवीर गुर्जर के नेतृत्व में तहसील में मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर रोष जताया गया। चौधरी धर्मवीर गुर्जर ने कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है। किसान दफ्तरों में चक्कर काट कर परेशान हो रहे हैं। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ करने व मुफ्त बिजली और एमएसटी लागू किये जाने व बाजारों में नकली कीटनाशक दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के साथ साथ आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने जैसी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराए जाने की मांग की है। बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बंधित एक 5 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम पूर्वा शर्मा को सौंपा। इस दौरान तहसील अध्यक्ष चौधरी ग़ालिब, धर्मेश चौधरी,शेर सिंह,चौधरी योगेंद्र सिंह, अरशद, कुशलपाल प्रधान, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।