
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
सहारनपुर
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित एक पेड़ माँ के नाम 2.0 वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने प्रतिसार निरीक्षक के साथ पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण किया। अभियान के अंतर्गत एसएसपी आशीष तिवारी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करते हुए जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर इस अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि वृक्ष केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों को सुरक्षित जीवन देने का माध्यम हैं। इस मौके पर पुलिस लाइन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। एसएसपी ने पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अपने-अपने स्तर पर अभियान को सफल बनाने का संदेश दिया। अभियान का उद्देश्य जनमानस को भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए ‘माँ’ के नाम एक पौधा समर्पित करना है, ताकि हर नागरिक वृक्षों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे और हरियाली बढ़ाने में सहभागी बने।
