कड़ाके की पड़ रही ठंड से राहत देने,असहाय गरीब लाचारों के बीच कम्बल किया गया वितरण।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -से- कुर्था,स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बहवलपुर गांव में कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच एनजीओ के तत्वावधान में कुर्था इकाई द्वारा सचई पंचायत के विभिन्न गांवों के 85 विधवा, निःशक्त व गरीब असहायों के बीच रविवार को कम्बल का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अरवल जिला कोर्डिनेटर मंटू कुशवाहा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है।गरीब बेबस व लाचार को ठंड से बचाने के लिये कम्बल मुहैया कराया गया। इस पुनीत कार्य के लिये यह एनजीओ प्रसन्नता के पात्र है। कुशवाहा ने समाज के साधन सम्पन्न लोगों को भी इस तरह के कार्य करने की अपील किया। जिससे गरीबो को हाड़ कंपाने वाली ठंढ़ में तन ढकने के लिये कम्बल मिल सके।
इस अवसर पर एनजीओ के पटना जिला कोर्डिनेटर डॉ संजय कुमार,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि क्रांति कुमार,सरपंच मनीष कुमार,मुनिलाल सिंह,मुंद्रिका सिंह आदि मौजूद थे।