सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानभारतीय किसान यूनियन (पथिक) की मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



बाद में समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गुरुवार को तहसील परिसर में आयोजित किसानों की मासिक बैठक की अध्यक्षता आजाद पहलवान और संचालन सोनू ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि शुगर मिलों को बंद हुए चार महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सहारनपुर मंडल की शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपए बकाया है। जिससे प्रतीत होता है कि शुगर मिल मालिकों की नेताओं से सांठ गाँठ के चलते किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कर रहे हैं। चारों ओर किसानों का उत्पीड़न हो रहा है। बाद में किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र कुमार को सौंपा। जिसमे बरसात के मौसम में पशुओं में फैलने वाले खुरपका मुंह पका व लंबी बीमारी की रोकथाम के लिए पशु विभाग की ओर से गांव दर गांव जाकर शीघ्र ही टीकाकरण कराने, जनपद के सभी राजबाहों में फसलों की सिंचाई के लिए शीघ्र ही पानी छोड़ा जाए और कस्बे के बीच से गुजर रहे राजबाहे की साफ-सफाई की जाए। आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भिजवाया जाए। कस्बे के सभी बैंकों में बैंक वालों ने दलाल छोड़ रखे हैं जो किसान कार्ड,घरेलू लोन के लिए 15 से 20% तक किसानों व जनता से कमीशन ले रहे हैं इसलिए बैंकों में लगे कैमरों के आधार पर दलालों व बैंक मैनेजरो की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। जनहित में उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांटा जाए। सहारनपुर मंडल की शुगर मिलों पर किसानों का करोडों रुपए बकाया है जिसका भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए। तहसील रामपुर मनिहारन में तैनात लेखपाल हल्का घसौती लेखपाल शराब के नशे में जनता के साथ दुर्व्यवहार करता है ओर न ही समय पर मिलता है जिसके कारण गांव वालो की समस्या का समाधान नही हो पा रहा है इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी, राजा सैनी, बिटटू, गुलशन प्रधान, नीटू डकरावर कला, मोनू, मोनित, सुनील, सुशील, राकेश,ठाकुर भानु प्रताप सिंह, सतीश, बिजेंद्र सिंह, रविन्द्र, अंकित कुमार, जसवीर प्रधान, तकी चौधरी, बबलू, प्रदीप, सुभाष राणा,सतबीर, जोनी, राजा सैनी, शिवचरण, सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे।