चंपारण की खबर:: निष्ठापूर्वक कार्य करें सभी प्रधान सहायक, रोकड़ बही और अभिलेख रखें अपडेट : डीएम कार्यालय के सभी कार्यों को ससमय करने का निर्देश दिया, कहा कि लंबित कार्यों को शीघ्र करें निष्पादित

Breaking news News बिहार

बेतिया।

पश्चिम चंपारण जिले के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक हुई। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रधान सहायकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निष्ठापूर्वक बेहतर तरीके से कार्य करें। अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति गंभीर रहें। कार्यालय के सभी कार्यों को ससमय निष्पादित कराएं। लंबित कार्यों को।त्वरित गति से निष्पादित करें।
प्रधान सहायकों की बैठक में जिलाधिकारी ने रोकड़ बही, माननीय न्यायालय, सेवांत लाभ, सेवा शिकायत, एसीपी/एमएसीपी/अनुकम्पा, मुख्यमंत्री जन शिकायत, जिला जनता दरबार, अंचल भू-मापी प्रतिवेदन, सूचना का अधिकार अधिनियम, कर्मपुस्त, विभागीय कार्यवाही, बायोमेट्रिक एटेंडेंस, सेवा इतिहास के कार्य प्रगति की समीक्षा की ।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा जिले के सभी सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। कार्यालय का बेहतर तरीके से प्रबंधन करें और सभी प्रकार के लंबित मामलों को त्वरित गति से निष्पादित करना सुनिश्चित करें। कार्यालय की समुचित साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहे, इसे सुनिश्चित करें। कार्यालय के रोकड़ बही सहित सभी पंजियों, अभिलेखों, संचिकाओं को अद्यतन एवं सुरक्षित रखें।
उन्होंने प्रधान सहायकों को अंतिम चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय का रोकड़ बही अपडेट रखें। साथ ही विभागीय कार्यवाही से संबंधित कार्य अधिकतम 90 दिनों के अंदर निष्पादित कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने प्रधान सहायकों से कहा कि सेवांत लाभ से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें ताकि सेवानिवृत कर्मियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। एसीपी, एमएसीपी जैसे मामलों में लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले प्रधान सहायकों को उन्होंने निर्देश दिया कि एक माह के अंदर सभी लंबित मामलों का निष्पादन कराएं अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
मौके पर अपर समाहर्ता कुमार रविन्द्र, स्थापना उप समाहर्ता, मो अहमद अली सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रधान सहायक उपस्थित थे।