
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
डीआईजी हरकिशोर राय के निर्देश के आलोक में एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिला के 14 थानों में नये थानाध्यक्ष की पोस्टिंग की है।इन थानों के पूर्व थानाध्यक्षों का स्थानांतरण हो गया था जिसके कारण यहां थानाध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था। एसपी ने लगभग सभी थाना में युवा और तेज तर्रार दारोगा को थानाध्यक्ष का कमान सौंपा है। पचपकड़ी थानाध्यक्ष के रूप में एक नगर थाना में पदस्थापित महिला दारोगा को थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पचपकड़ी थाना क्षेत्र शांतिपूर्ण और निर्विवाद क्षेत्र है। यहां के लोग भी कानून को मानने वाले शांति प्रिय लोग हैं। फिर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष को दो विशेष चुनौतियों से निपटने होंगे। सबसे बड़ी चुनौती यहां शराब का अवैध कारोबार है। नेपाल से नजदीकी में इसकी सीमा लगती है। नेपाल से शराब की खेप यहां आता रहता है। शराब कारोबारियों के नेटवर्क को ध्वस्त करना एक बड़ी चुनौती होगी। दूसरी समस्या यहां चोरी की है। गांवों में चोरी की घटनाएं होती रहती है। इसे रोकने के लिए भी विशेष सतर्कता रखने की जरूरत है। अपेक्षा की जा रही है कि नव पदस्थापित थानाध्यक्ष पचपकड़ी अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन करने में सफल होंगी और जन भावनाओं के अनुरूप और एसपी के निर्देश के आलोक में बेहतर पुलिसिंग देने में कामयाब होंगी।