चंपारण की खबर:: डीएम ने रामनगर की महिला पर्यवेक्षिका कोलंबे समय से अनुपस्थित रहने को लेकर किया चयन मुक्त

Breaking news News बिहार

बेतिया / प्रतिनिधि।

जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने अनुबंध अवधि विस्तार नहीं होने, अनाधिकृत रूप से लंबे समय (01 अप्रैल 2016 से लगातार) से अनुपस्थित रहने, अपने कर्तव्यों का संतोषप्रद निर्वहन नहीं किए जाने को लेकर माला कुमारी तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका समेकित बाल विकास सेवा परियोजना रामनगर को चयनमुक्त कर दिया है।
बता दें कि माला कुमारी तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका रामनगर दिनांक 01 अप्रैल 2016 से अपने कर्तव्य से बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनुपस्थित है। जबकि संविदा कर्मी को प्रति वर्ष कार्य कुशलता के अनुसार अगले 01 वर्ष के लिए सेवा अवधि विस्तार विभागीय प्रावधानानुसार किया जाना है। जिसके अनुसार माला कुमारी का सेवा अवधि विस्तार नहीं हुआ है।
उक्त के आलोक में जिला पदाधिकारी ने अनुबंध अवधि विस्तार नहीं होने, अनाधिकृत रूप से लंबे समय से अनुपस्थित रहने, अपने कर्तव्यों का संतोषप्रद निर्वहन नहीं करने के कारण माला कुमारी तत्कालीन महिला पर्यवेक्षिका समेकित बाल विकास सेवा परियोजना रामनगर को चयनमुक्त कर दिया है।