चंपारण की खबर::विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों को लेकर डोर टू डोर जाकर समीक्षा कर लें: डॉ प्रदीप

Breaking news News बिहार


डीडीसी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, बीएलओ एवं बीएलए के साथ की  समीक्षा बैठक


मोतिहारी /  राजन द्विवेदी ।


  जिला  उप विकास आयुक्त सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने आज केसरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, बीएलओ एवं बीएलए एवं बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। डीडीसी  ने कहा कि जिन लोगों का प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें चिन्हित किया गया है। साथ ही उसकी सूची राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराते हुए सभी बीएलओ को भी निर्देश दिया गया है कि सूची के अनुसार छूटे हुए लोगों को जिन्हें चिन्हित किया गया है। इसका सर्वे कर लें और उनसे भी प्रपत्र भरवाने की कोशिश करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि एक बार पुनः डोर टू डोर जाकर समीक्षा कर ले एवं बीएलए से सहयोग प्राप्त करें।


बैठक में स्थाई रूप से पलायन कर गए मतदाता, मृत मतदाता तथा दोहरी प्रविष्टि के मतदाता के संबंध में सभी पदाधिकारी से फीडबैक लिया और विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
    उन्होंने कहा कि बीएलओ एप्प में कैटोगरी वाइज चिन्हित करना सुनिश्चित करें। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी,  बीएलओ और सुपरवाइजर को मृत मतदाता, स्थाई रूप से पलायन कर गए मतदाता एवं दोहरी प्रविष्टी वाले मतदाता का सत्यापन करने के लिए क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ को अपने बीएलए के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया।
      बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के जिन निर्वाचकों का गणना पत्रक अपलोड नहीं किया है, उनकी सूची बीएलए को साझा करने का निर्देश दिया।  साथ ही संबंधित मतदान केंद्र पर सूची प्रदर्शित करने  के लिए भी कहा। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं बीएलओ को निर्धारित समय के अंदर शत-प्रतिशत सही सही निर्वाचकों  का गणना पत्रक पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया और कहा कि
किसी भी योग्य मतदाता का नाम नहीं छूटेऔर जो अयोग्य मतदाता है उनका नाम डिलीट होना चाहिए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।