मगध प्रमंडल आयुक्त गया ने बैठक में रहें उपस्थित।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले के मखदुमपुर कार्यालय में विशेष स॑क्षिप्त पुनरीक्षण हेतु बैठक का किया गया आयोजन।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त मगध प्रमंडल द्वारा तृतीय भ्रमण के क्रम में मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक को संबोधित किया । बैठक में निर्वाचक सूची के स्वास्थ्य मानकों की जांच की गई। साथ ही दिनांक 07/01/2025 को अंतिम सूची के प्रकाशन के संबंध में जांच की। जांच के क्रम में आयुक्त महोदय द्वारा निर्वाचक सूची के लिंगानुपात एवं निर्वाचक जनसंख्या अनुपात में प्राप्त वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया ।
मगध प्रमंडल आयुक्त ने जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से मतदान केंद्र वार रोस्टर व्यवस्था के तहत मतदान केंद्रों के जांच का निर्देश भी दिया ।
बैठक में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अलंकृता पांडेय , आयुक्त के सचिव , अपर समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मखदुमपुर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी घोसी विधान सभा क्षेत्र, अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मखदुमपुर, एवं अंचल अधिकारी मखदुमपुर उपस्थित रहें ।