सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानथाना क्षेत्र में करीब साढ़े तीन महीने पहले हुए हत्याकांड में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Breaking news News उत्तरप्रदेश



और विधिक कार्यवाही करने के साथ न्यायालय में पेश किया है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गौरतलब है कि विगत 20 अप्रैल 24 को पीड़िता प्रीति पत्नी प्रदीप निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर की लिखित तहरीर पर अभियुक्त सोनी पुत्र गिरिराज, विजय पुत्र शिवलाल, लखपति पुत्र शिवलाल, रामकुमार पुत्र ओमपाल, संजय पुत्र रफल सिह, अमन पुत्र सुरेन्द्र व अर्जुन पुत्र सुरेन्द्र, मोनू पुत्र गिरिराज निवासी गण ग्राम सहजवा द्वारा पीड़िता व उसके पति प्रदीप व पुत्र गौरव के साथ लाठी डण्डो व सरिया, बिसौल्ली कुल्हाडी से लैस होकर उसके घर मे घुसकर जान से मारने की नियत मारपीट की गई थी। जिसमें गम्भीर रूप से घायल हुए गौरव को उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय मृत्यु होने के सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने थाना रामपुर मनिहारन में धारा 147/148/149/452/302/307/34 में बनाम सोनी आदि उपरोक्त पंजीकृत किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तलाश वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमे मे नामजद अभियुक्त मोनू पुत्र गिरिराज निवासी ग्राम सहजवा को चुन्हैटी अन्डरपास पास से गिरफ्तार किया गया। साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 323/120बी भादवि, वृद्धि की गयी और अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।