सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानअखिल भारतीय सोहम मंडल के अध्यक्ष स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने कहा कि संतो के सानिध्य में

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रहकर मनुष्य का अंतर्मन परिवर्तित हो जाता है और वह अपनी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर लेता है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


कस्बे के मौहल्ला कायस्थान में स्थित प्राचीन मन्दिर श्री ठाकुरद्वारा में स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित विराट संत सम्मेलन में अखिल भारतीय सोहम महामंडल के परमाध्यक्ष स्वामी सत्यानंद महाराज ने कहा कि सन्तो के सानिध्य व सत्संग सुनने से मनुष्य का जीवन ही बदल जाता है और वह भोग विलास से दूर होता चला जाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य ज्ञान अज्ञान को समझने लगता है। सत्संग सुनने से मनुष्य के जीवन में परिवर्तन आता है जहां उसे बुरी आदतें छोड़ने व अच्छी आदतो को धारण करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। स्वामी प्रणवानंद, नारायणानंद, राजेश्वरानंद, सच्चिदानंद, गोपालानंद
ब्रह्मचारी अरुण स्वरूप ने भी भजनों व प्रवचनों से सत्संग को संबोधित करते हुए श्रोताओं को जीवन में सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रधान कुलबीर सैनी,संजय पंवार ,जयराज पंवार, काशीराम सैनी,सुरेंद्र सैनी,बाबूराम रोहिला,नीरज सैनी,अनुज,पंडित दिग्विजय शर्मा,लता शर्मा,अनिल कुमार,बाला देवी,मितलेश,संतोष,परमी देवी,फूलो देवी, अनिता शर्मा आदि काफी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।