
गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र कार्य सम्पन्न करने के निर्देश दिए।बाद में डीएम ने अस्थायी तहसील का भी औचक निरीक्षण किया और अनियमितताएं मिलने पर सम्बन्धित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गुरुवार को डीएम मनीष बंसल ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे के निकट
निर्माणाधीन तहसील के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कार्यदायीं संस्था के अधिकारियों को शेष बचे कार्य को भी निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम मनीष बंसल अस्थाई तहसील में जहां उन्होंने गहनता से व्यस्थाओं का निरीक्षण किया इस दौरान कई खामियां मिलने पर डीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। तहसीलदार कार्यालय में रखे दस्तावेजों पर धूल जमी देख डीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने तहसीलदार राधेश्याम शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा लगता है सस्पेंड होना चाहते हो या तो अपने कार्य में सुधार कर लीजिए नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। तहसील में फैली अनियमितताओं व बदहाल सफाई व्यवस्था से नाराज डीएम ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तहसील के कार्यों में सुधार नहीं किया गया तो लापरवाही बरतने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान तहसील में हड़कंप मच गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता डीएम से मिले और नई तहसील में अधिवक्ताओं के बैठने की जगह सुनिश्चित किए जाने की मांग की। वही राशन न मिलने से परेशान गांव मोहनपुर गाड़ा की एक बुजुर्ग महिला को तहसील में रोता देख डीएम साहब ने रुककर उसकी समस्या को गंभीरता से सुना। महिला रिजवाना ने बताया कि वह मोहनपुर गाड़ा की रहने वाली है साहब गरीब महिला हूं कई वर्षों से राशन नहीं मिल रहा है। जिसके लिए दर-दर की ठोकरे खा रही हूं। तहसील में कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर डीएम ने एसडीएम से महिला की समस्या के समाधान न होने का कारण पूछा जिस पर एसडीएम ने बताया कि मोहनपुर गाड़ा सदर तहसील क्षेत्र में आता है। इसलिए महिला की शिकायत सदर तहसील से संबंधित है। डीएम ने महिला का नाम पता नोट कर उसकी समस्या का तत्काल समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है।
