मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षणिक परिभ्रमण पर गए स्कूल के बच्चे l

Breaking news News बिहार

अरवल जिले के करपी प्रखंड क्षेत्र के रोहाई संकुल संसाधन केंद्र के तहत दो विद्यालयों के छात्र छात्रा मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत रविवार को शैक्षणिक परिभ्रमण पर राजगीर एवं नालंदा विश्वविद्यालय खंडहर देखने के लिए l उत्क्रमित मध्य विद्यालय बख्तरी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर तीतिरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि आठवां वर्ग के छात्र छात्रा को मानसिक विकास करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा चलाई गई शैक्षणिक परिभ्रमण पर दिखाने राजगीर के शांति स्कूप,गर्म कुंड, ठंडा पानी की झरना के साथ-साथ नालंदा विश्वविद्यालय के खंडहर जहां पूरे विश्व में ऐसा कहीं विश्वविद्यालय नहीं था जहां के विद्यालयों में रखी हुई किताबों में आग लगा दिया गया था अंग्रेजों के द्वारा जो किताब को जलने में 6 माह तक लगी थी उसी में कुछ ऐसे ऐसे किताबें बच्ची उसी के माध्यम से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अध्ययन कर भारत का संविधान लिखने का कार्य किया जो आज तक इसी संविधान के तहत हम लोग चल रहे हैं डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान को कुछ ऐसे चीज है उनका संशोधन किया जा सकता है लेकिन संविधान को बदला नहीं जा सकता है l उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसलपुर तितिरा के कई शिक्षक शिक्षिका एवं रसोईया परि भ्रमण पर रहे l