
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
पथ संचलन नगर के किसान सेवक इंटर कॉलेज से होता हुआ नगर के सभी मुख्य मार्गो से मुख्य बाजार ,भारी अड्डा, संजय चौक आदि से होता हुआ कॉलेज में सम्पन हुआ। संचलन का नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विभाग बौद्धिक प्रमुख सुभाष ,नगर संघचालक कुलदीप ,नगर कार्यवाहक गजेन्द्र ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अश्वनी बालियान, मोहर सिंह, रोबिन जैन ,मोहर सिंह ,अनुज, श्यामवीर , प्रचारक अनिकेत, विश्वास सभासद, नरेंद्र, एनसी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
