
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले के गांधी मैदान में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार राज्य एवं जहानाबाद जिला हैंडबॉल संघ द्वारा आयोजित 46 वी नेशनल जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दोपहर बाद के सत्र में गांधी मैदान पहुंची जहानाबाद जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी एवं राजनीतिक दल के नेताओं ने मंच की शोभा बढ़ाई। सभी ने मैच के दौरान टॉस करा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामना दी। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने वाले अतिथियों में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा, पूर्व जदयू प्रदेश सचिव जयप्रकाश चंद्रवंशी, पूर्व महासचिव विनोद कुमार सिंह , दिल्ली हैंडबॉल सचिव शिवाजी सर , जेडीयू नेत्री सिया देवी , निदेशक पीपी पब्लिक स्कूल अभिराम शर्मा , नगर थानाप्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा , सामाजिक कार्यकर्ता सत्येंद्र सिंह सहित अन्य ने परिचय प्राप्त किया।

मौके पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया तकनीकी समिति के चेयरमैन रमाशंकर आयोजन अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार , उपाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह , वैद्यनाथ निर्माण इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक निरंजन केशव प्रिंस , रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर शर्मा, हैपी माइंड पब्लिक स्कूल के निदेशक गौतम पराशर, बिहार हैंडबॉल के कोषाध्यक्ष त्रिपुरारी प्रसाद , जहानाबाद जिला सचिव आलोक कुमार एवं आयोजन सचिव संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य ने मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

बेहतर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग आयोजन समिति को मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया।
