
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे विधायक देवेंद्र निम ने भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और आम लोगों तक इनका प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया।
गुरुवार को केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धि को लेकर विधायक देवेंद्र निम ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश अब केवल एक राज्य नहीं, बल्कि देश का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। यह आयोजन प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति को समर्पित है। पिछले आठ वर्षों में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, किसानों के हित में क्रांतिकारी कदम उठाने और निवेश के लिए यूपी को आकर्षण का केंद्र बनाने की उपलब्धियों को रेखांकित किया। 2017 से पहले प्रदेश में सड़कों में गड्ढे, बिजली संकट और व्यापारियों का पलायन आम था, लेकिन अब सख्त पुलिसिंग और बेहतर प्रशासन के चलते यूपी अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन गया है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय पाल सिंह ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
के दूरदर्शी नेतृत्व में यूपी ने हर क्षेत्र में एक नई गाथा लिखी है। महाकुंभ के जरिए उन्होंने दुनिया को दिखाया कि आस्था से अर्थव्यवस्था को कैसे मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने योगी जी को एक संत के रूप में मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि उनकी वजह से प्रदेश की जनता गर्व महसूस करती है।प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। इस दौरान एसडीएम श्वेता पांडे, बीडीओ सोनिया चौधरी,संजय चेयरमैंन,विक्रम सिंह,सूरज बाल्मीकि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।