अब तिलकुट के लिए गया जाने की नहीं है आवश्यकता, कूर्था बाजार में ही हो गया उपलब्ध।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -से-अरवल जिले के कूर्था बाजार आजकल सो॑धी तिलकुट की सुगंध से महक उठा है।जी हां अब आपको गया की मशहूर रमना रोड का तिलकुट कूर्था बाजार में ही उपलब्ध हो रहा है। जहां खरीदारी कर रहे लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कूर्था बाजार में श्री राम तिलकुट भ॑डार में खास्ता तथा स्वादिष्ट तिलकुट बनाई जा रही है। जहां ग्राहकों की भीड़ भी खरीदारी हेतु लगी रहती है।
वही श्री राम तिलकुट भ॑डार स॑चालक सुदर्शन जी एवं रितेश कुमार ने बताया कि जिस भाव में गया के रमना रोड मे तिलकुट की बिक्री की जा रही है।उसी भाव में मेरे यहां के खास्ता गुड़ एवं चिन्नी का बना तिलकुट उपलब्ध है। वही उन्होंने बताया कि हमारे यहां कुशल कारीगरों के द्वारा सो॑धी तथा खास्ता तिलकुट बनाई जा रही है, और कम लागत पर ही ग्राहकों को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि गया की मशहूर रमना रोड की तिलकुट से थोड़ा भी फर्क यदि आप समझते हैं तो फ्री में तिलकुट उपलब्ध करा देंगे।
वही कुछ ग्राहकों ने भी श्री राम तिलकुट भ॑डार कूर्था में तैयार किया गया तिलकुट की काफी प्रशंसा किया और बताया कि वास्तव में यैसा महशुस हुआ कि यह गया का ही तिलकुट है।
आप भी एक बार श्री राम तिलकुट भ॑डार कूर्था में जाएं और निश्चित होकर खरीदारी करें।