चंपारण की खबर::पिता पुत्र के गोली मारकर हत्या की जिला विधिज्ञ संघ ने की घोर निंदा

Breaking news News बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता रामाधार प्रसाद यादव उर्फ रामायोध्या यादव एवम उनके पुत्र अधिवक्ता सुशील कुमार यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई निर्मम हत्या की जिला विधिज्ञ संघ ने घोर निंदा की है। संघ के अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह व महासचिव डा. नरेंद्र देव ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल बिहार, जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण एवम सारण, पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण एवम सारण छपरा को पत्र भेजकर अपराधियों पर कड़ी करवाई करने की मांग किया है। वहीं मृतक के परिजनों को एक एक करोड़ रुपए मुआवजा देने तथा पीड़ित परिजनों को पूर्ण सुरक्षा के साथ परिवार के दो लोगों को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है।