टॉक शो शिविर में 229 छात्राओं का स्वाथ्य जांच
वंशी. करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में टी थ्री शिविर का आयोजन किया गया .प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि टी थ्री का मतलब एनीमिया के संबंध में टेस्ट, ट्रीट एवं टॉक के तहत एनीमिया की जानकारी किशोरियों को दी जाती है. एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत यह एक महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसके माध्यम से किशोरियों के बीच जांच शिविर का आयोजन कर खून की कमी का पता लगाया जाता है. आयरन की दवा देने के साथ-साथ टॉक शो का आयोजन कर किशोरियों को एनीमिया के दुष्प्रभाव पहचान का लक्षण एवं खान-पान में आयरन से संबंधित खाद्य पदार्थों को शामिल करते हुए व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया जाता है.इन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में 229 छात्राओं की जांच की गई. जिसमें एनीमिया से पीड़ित तीन किशोरीया पाई गई तथा अल्प एनीमिया से ग्रसित 39 एवं 190 से ज्यादा छात्राएं सामान्य श्रेणी में पाई गई.साथ ही साथ सभी छात्राओं को आयरन की दवा उपलब्ध कराई गई है .इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार, पवन कुमार के द्वारा टाक शो का आयोजन किया गया. जिसके द्वारा एनीमिया की कमी से होने वाले नुकसान, एनीमिया के लक्षण एवं आयरन जनित खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. शिविर को लेकर छात्राओं में उत्साह देखा गया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित थे.