
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -कूर्था अरवल स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कूर्था कुशवाहा मार्केट स्थित शोषित समाज दल कार्यालय में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया ।
नेताओं ने सर्व प्रथम बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वही इस मौके पर शोषित समाज दल राज्य समिति के आदेशानुसार पूरे बिहार में मंडल गठन करने का आदेश पारित हुआ ।वही इस मौके पर कूर्था मंडल मंत्री पद पर पंचम सम्राट कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार रिंकू मीडिया प्रभारी गौतम कुमार वर्मा बंशी प्रखंड प्रभारी संयोजक उपेंद्र यादव को बनाया गया ।भीमराव अंबेडकर साहब के परिनिर्वाण दिबस के मौके पर बक्ताओ ने उनके विचारों एवं बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।इस मौके पर शोषित समाज दल के प्रदेश कार्यकार्णी अध्यक्ष निर्भय कुमार ने कहा कि बाबा साहब बचपन से ही संघर्ष करते हुए उस मुकाम पर पहुंचे कि उन्होंने 32 डिग्री व भाषा का उपाधि प्राप्त कर अपने परिवार को त्याग कर पूरे भारतवासियों पर अपना जीवन निछावर कर दिया ।अंत में बौद्ध धर्म पर दुनिया का शांति का मार्गदर्शन दिया।