जहानाबाद जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स॑युक्त रुप से सभी थाना अध्यक्षों एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया उद्घाटन।

Breaking news News बिहार



जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।


जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जे जे एक्ट 2015 यथा संशोधित 2021 एवं संबंधित नियमावली, पोक्सो एक्ट 2012 एवं नियमावली तथा अन्य अधिनियमों के संबंध में सभी थाना प्रभारी और बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के संवेदीकरण हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि आप सभी थाना प्रभारी एवं बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारीयों के लिए यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसका विषय भी काफी संवेदनशील है ।इसलिए इस अवसर का आप पूरा लाभ उठा कर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में यथा- थाना एवं कार्यालय में पोक्सो एक्ट के तहत आने वाले पीड़ितों का पूरे संवेदनशीलता के साथ मामले का गहन जांच कर निष्पादित करें। उन्होंने बताया कि पोक्सो एक्ट के तहत वैसे व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी नहीं हुई है वह आते हैं। उन्होंने बताया कि बाल यौन शोषण से जुड़े कुछ मिथक ऐसे भी हैं जिसमें कुछ असामाजिक तत्व ऐसा भी बताते हैं कि यह शोषन केवल लड़कियों के साथ होता है, ये शारीरिक स्पर्श से संबंधित है, ये रोका नही जा सकता है, पढ़ें लिखे परिवारों में नही होता है, जो लड़कियां छोटे कपड़े पहनती हैं उनके साथ यौन शोषण होता है, इत्यादि ,गलत अफवाह फैलाते हैं। उन्होंने बताया कि आप सभी को समझना होगा कि बाल यौन शोषण से जुड़े संकेत और लक्षण क्या है? जिसमें बच्चों के गुप्त अंगों में चोट, बच्चे को चलने और बैठने में परेशानी, थकावट और नींद नही आना, कक्षा में अनुपस्थित रहना, व्यवहार में अप्रत्याशित परिवर्तन, प्रतिगामी व्यवहार परिवर्तन जैसे बिस्तर गीला करना, किसी व्यक्ति/स्थान को अचानक नापसंद करना, बच्चों को अपने रूप-रंग पर बहुत अधिक/बहुत कम ध्यान शुरू करना इत्यादि लक्षण दिखाई देते हैं।


कार्यशाला में बताया गया कि पोक्सो एक्ट, 2012 के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र की किसी भी बच्चे (चाहे लड़का हो या लड़की) के साथ यौन अपराध हुआ है या करने का प्रयास किया गया तो ऐसे मामले पोक्सो कानून के अंतर्गत आते हैं। यह कानून बच्चों को लैंगिक हमले, लैंगिक उत्पीड़न और अश्लील चित्र एवं साहित्य के इस्तेमाल जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसे अपराधों को विचारण करने के लिए विशेष न्यायालयों की स्थापना की गई है। ‌ अधिनियम की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं, जिसमें 18 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को इसमें शामिल किया गया है, यह लिंग निरपेक्ष अधिनियम (जेंडर न्यूट्रल एक्ट) है, बच्चों के सर्वोत्तम हित को देखते हुए अपराध की रिपोर्टिंग, साक्षी की रिकॉर्डिंग और शीघ्र परीक्षण (ट्रायल) हेतु बाल मित्र प्रक्रियाएं प्रदान करता है, बाल यौन शोषण के मामलों की रिपोर्टिंग करना अनिवार्य है,। सबूत का भार, आरोपी पर होता है ।इन सभी बातों को ध्यान रखना आप सभी का दायित्व है। पोक्सो एक्ट के अंतर्गत अपराध एवं दंड भी है, जिसमें स्पर्श आधारित अपराध है प्रवेशन लैंगिक हमला/पेनेट्रेटिव सेक्सुअल असाल्ट (धारा 3) के अपराध में अपराधी को दंड के रूप में 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक की सजा और जुर्माना (यदि बालक की अवस्था 16 वर्ष से कम है तो कठोर कारावास जो 20 वर्ष से कम नहीं होगा किंतु जो आजीवन करावास तक का हो सकेगा जिसका जिससे उसे व्यक्ति का शेष जीवन कारावास में बीतेगा और जुर्माना) (धारा 4) है। इस प्रकार उत्तेजित (गुरुतर) प्रवेशन लैंगिक हमला/एग्रेवेटिड पेनेट्रेटिव सेक्सुअल असाल्ट (धारा 5) अपराध में कठोर कारावास, जो 20 वर्ष से कम नहीं होगा, किन्तु जो आजीवन कारावास तक का हो सकेगा, जिससे उस व्यक्ति का शेष जीवन कारावास में बीतेगा और जुर्माना या मृत्युदंड (इस तरह का जुर्माना तब उचित और न्यायसंगत होगा, जब उस जुर्माने की राशि पीड़ित के चिकित्सीय खर्चों को पूरा करने और पुनर्वास के लिए उपयोग में आएगी) (धारा 6) है। जबकि लैंगिक हमला / सेक्सुअल असाल्ट (धारा 7) के अपराध में 3 साल से लेकर 5 साल तक की सजा और जुर्माना (धारा 8 )। उत्तेजित (गुरुतर) लैंगिक हमला/
एग्रेवेटिड सेक्सुअल असाल्ट (धारा 9) के अपराध में 5 साल से लेकर 7 साल तक की सजा और जुर्माना (धारा 10) है।

अपराधी को पहले अपराध पर 5,000 रुपए का जुर्माना और दूसरे अथवा उसके बाद अपराध किए जाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना , जुर्माने के साथ-साथ तीन साल तक के कारावास की सज़ा तथा पहले अपराध पर तीन से पाँच साल तक की सजा; दुबारा वही अपराध करने पर 7 साल तक की सजा (धारा- 16) है। किसी अपराध के लिए उकसाना
उपरोक्त किसी भी अपराध के लिए उकसाना भी एक अपराध है| यदि कोई दुष्प्रेषित काम उकसाने के बाद किया जाता है, तो यह दंडनीय है (धारा- 17) के तहत अपराधी को उस सज़ा के लिए दंडित किया जाएगा, जो उस अपराध के लिए प्रदान की गई है।
किसी अपराध को करने का प्रयास जो कोई इस अधिनियम के अधीन दंडनीय किसी अपराध को करने का प्रयास करता है या किसी अपराध को करवाता है और ऐसे प्रयास में अपराध करने हेतु कोई कार्य करता है, तो यह दंडनीय है (धारा -18) तो अपराधी को ऐसी अवधि के लिए कारावास, जो आजीवन कारावास के आधे तक का हो सकेगा या उस अपराध के लिए निर्धारित कारावास की अधिकतम अवधि के आधे तक का हो सकेगा या जुर्माने से अथवा दोनों से दंडित है।
कार्यशाला में पुलिस पदाधिकारी द्वारा व्यवहारिक समस्याओं को देखते हुए आपके अंदर जो भी समस्या है उसे इस कार्यशाला के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें और पोक्सो एक्ट के मामलों में सही से अनुसंधान एवं जांच कर अपना रिपोर्ट दर्ज करें।