जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -आए दिन साईबर ठग द्वारा रुपए ठगी का मामला सामने आती रहती है।
इसी कड़ी में पुरे बिहार में आर्थिक अपराध इकाई पटना के तत्वाधान में 21 से 25 अक्टूबर तक साईबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस बाबत आज पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिले के मा॑दील उच्च बिधालय के प्रांगण में साईबर पुलिस उपाधीक्षक , साईबर थाना एवं साईबर से जुड़े अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा साईबर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामिणो को साईबर सुरक्षा एवं अपराध के महत्त्वपूर्ण बातों पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।इस बात की जानकारी देते हुए साईबर पुलिस उपाधीक्षक जहानाबाद ने बताया कि साईबर ठगों से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। वही उन्होंने कई बिंदुओं पर लोगों को ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि ए टी एम फ्राॅड से सम्बंधित,ओ टी पी और पासवर्ड,कुरियर घोटाला, ई-मेल के माध्यम से जाॅब आफर, आनलाईन शापिंग और चिटि॑ग ,सस्ते लोन से धोखाधड़ी, लाॅटरी के नाम पर, फर्जी कम्पनी के ई -मेल से सम्बंधित सहित अन्य मामलों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। वही उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी गोपनीयता रखना अति आवश्यक है। तथा उपस्थित लोगों से अपील किया कि फिर भी यदि अकस्मात साईबर ठग के द्वारा आनलाईन वित्तीय ठगी का शिकार होते हो तत्काल 1930 डायल कर सुचित करे, ताकि आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ किया जा सके।