
- कहा, कृषि विज्ञान केंद्र को जिस तरह से राधामोहन सिंह ने विकसित किया वह अतुलनीय है
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले के कृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकोठी में पूर्व निर्धारित विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित हुए। श्री चौहान ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान भारत की आत्मा है। मैं किसानों का सेवक हूँ और किसानों की सेवा मेरा प्रथम कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत मैं किसानों के घरों और खेतों में जा कर उनसे बात करने निकला हूँ। बात करके उनकी समस्या को सुनना और उसका निष्पादन करना ही हमारी प्राथमिकता है। मोदी जी के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य है कि देश में कोई भूखा नहीं रहे।
वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं में शोध करते हैं और किसान खेतों में मेहनत करते हैं, लेकिन दोनों का कोई मिलन ही नहीं होता था। हमारी सरकार ने वैज्ञानिकों और किसानों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का काम किया है। वैज्ञानिक किसानों तक पहुंच कर तकनीक की जानकारी दे कर उत्पादन को दोगुनी-तीनगुनी करने का काम कर रहे हैं। किसान सशक्त होंगे तभी देश सशक्त होगा।
उन्होंने कहा कि आपके सांसद राधा मोहन सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र को जिस तरह से विकसित किया है वह अतुलनीय है।
सांसद मोतिहारी पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि अंग्रेजी शासन काल में पिपराकोठी किसानों के शोषण का केंद्र था लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में कृषि का तीर्थ स्थल बन कर देश दुनिया में सफलता के नित नए कृतिमान स्थापित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आज कृषि विज्ञान केंद्र में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसके तहत कृषि मंत्री द्वारा रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित बालिका छात्रावास, पीडीयूसीएचएफ का भव्य शिलान्यास किया गया।
श्री चौहान द्वारा जैव सुरक्षा बाड़, इलेक्ट्रॉन निगरानी प्रणाली, खेत तक पहुंचने का मार्ग, आईवीएफ और सौर ऊर्जा प्रणाली के चारों ओर मिट्टी भरने सहित चारदीवारी, कार्यान्वयन शेड, मार्ग, यार्ड, दाता शेड और आरजीएम की आईवीएफ लैब के लिए विद्युत प्रणाली की आधारशिला रखी गई।
बता दें कि विकसित कृषि संकल्प अभियान एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसे भारतीय कृषि के आधुनिकीकरण के लिये वैज्ञानिक प्रसार, स्थायी प्रथाओं और किसान सशक्तीकरण के माध्यम से प्रारंभ किया गया है।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जलशक्ति मंत्रालय, राजभूषण निषाद, बिहार के गन्ना उद्योग विभाग मंत्री कृष्णनदंन पासवान, मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव, ढाका विधायक पवन जायसवाल, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, डॉ० पी० एस० पाण्डेय कुलपति डॉ० राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, संजय कुमार अग्रवाल सचिव कृषि विभाग, बिहार सरकार, उपमहापौर डॉ० लालबाबू प्रसाद, डॉ० अंजनी कुमार निदेशक अटारी, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि के विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों में एसएस चंदेल, संजय कुमार अग्रवाल, एके पालीवाल, नितिन कुमार सिंह, डॉ० अनूप कुमार, डॉ० मयंक राज, डॉ० विकास दास, धनंजयपति त्रिपाठी, डॉ० ए० कुंडू, डॉ० एस० के० पूर्वे, डॉ० रमेश कुमार झा, डॉ० प्रदीप कुमार, अनुमंडलाधिकारी मोतिहारी सदर श्वेता भारती, एएसपी शिवम धाकड़, जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार, एडीएच विकास कुमार सहित आठ हजार से अधिक की संख्या में प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।