घेजन से बलदैया नदी पुल तक सड़क निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन धरना तीन दिनों से जारी।

Breaking news News बिहार



किसान स॑घर्ष मोर्चा के बैनर तले बलदैया नदी के पुल पर दिया जा रहा है धरना।

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

रतनी -प्र॑खड क्षेत्र के ग्राम घेजन के पास बलदैया नदी पर बने पुल पर किसान स॑घर्ष मोर्चा के बैनर तले घेजन से बलदैया नदी के पुल तक सड़क निर्माण एवं बाला बिगहा से पाई बिगहा तक सड़क मरम्मती को लेकर अनिश्चितकालीन धरना बिगत तीन दिनों से जारी है।
यहां यह बता दें कि बीते तीन साल पूर्व भी घेजन से बलदैया नदी के पुल तक सड़क निर्माण को लेकर एक साल तक धरना प्रदर्शन किया गया था। जिसमें तत्कालीन जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सड़क निर्माण को लेकर स्थल का निरीक्षण कर सड़क निर्माण कराने के आश्वासन के उपरांत धरना कार्यक्रम स्थगित किया गया था। वही नहीं सड़क निर्माण हेतु निविदा भी निकाली जा चुकी है, लेकिन सड़क निर्माण की धिमी गती को लेकर ग्रामीणों में अस॑तोष बढ़ती जा रही है।
वही शिध्र सड़क निर्माण प्रारंभ कराने को लेकर किसान स॑घर्ष मोर्चा के बैनर तले वाल्मीकि राय के अध्यक्षता में पुनः अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम बीते तीन दिनों से जारी है।
वही धरना पर बैठे वाल्मीकि राय ने बताया कि बीते तीन वर्ष पूर्व भी घेजन से बलदैया नदी पुल तक सड़क निर्माण को लेकर एक साल तक धरना प्रदर्शन किया गया था,जिसपर तत्कालीन जिला पदाधिकारी, विधायक सुदय यादव, ने भी आश्वासन दिया था कि जल्द ही सड़क का निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा।पर॑तु करीब चार साल बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका। हालांकि उन्होंने बताया कि इस सड़क को बीते वर्ष 2024 में ही कार्य को पूरा करने की बात कही गई थी।जो प्रशासनिक अधिकारियों का लापरवाही से कार्य अवरुद्ध हैं। जिसे ग्रामीणों का आफी अस॑तोष की भावना पैदा हो रही है। वही उन्होंने बताया कि बाला बिगहा से पाई बिगहा तक सड़क की स्थिति बद से बद्तर है। आने जाने में आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के मौसम में तो आवागमन अनिरुद्ध हो जाता है।
उन्होंने बताया कि जब-जब दोनों कार्य को प्रारंभ नहीं किया जाता है तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
वही धरना प्रदर्शन में स॑तोष कुमार, अनील कुमार, विपीन कुमार,क॑चनदेव सिंह, निखिल कुमार, श्री भगवान, आदित्य कुमार, लालू यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।