
मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
जिले में शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने का मामला सुगौली थाना क्षेत्र में एक समारोह के दौरान सामने आया। जहां बार बालाओं के साथ शराब पीते और नाचते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दो दिन से वायरल हो रहा था। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुगौली नगर पंचायत के कानू टोला निवासी मिठू यादव के रूप में हुई। मिठू एक ऑर्केस्ट्रा में डांसर का काम करता है।
सुगौली थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से तीन शराब की फ्रूटी पैक बरामद की गईं। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शराबबंदी कानून के कड़े पालन का आदेश दिया है। पुलिस शराब और अश्लीलता से जुड़ी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।