मोटरसाइकिल सवार अमीन सड़क दुघर्टना में घायल,पी एम सी एच रेफर।

Accident Bike Breaking news News बिहार


लहरियां कट मोटरसाइकिल चला रहे युवक की, चकमा में फंस हुआ दुर्घटना का शिकार।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट

जहानाबाद –जिले में सड़क दुघर्टना की मामला में काफी वृद्धि देखी जा रही है।आए दिन लोग सड़क दुघर्टना का शिकार बनते जा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज सुबह करीब आठ बजे परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरिआ के पास काली मंदिर के निकट जहानाबाद शकूराबाद रोड मे एक मोटरसाइकिल सवार अमीन दुर्घटना का शिकार हो गया। जिन्हें स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल जहानाबाद लाया, जहां से डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया।



बताया जाता है कि जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरेया निवासी प्राइवेट अमीन अनुराग कुमार अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जहानाबाद किसी काम से जा रहे थे। वही जब परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरिआ के पास काली मंदिर के निकट पहुंच ही पाया कि एक लहरियां कट मोटरसाइकिल सवार की चकमा में आकर दुर्घटना का शिकार हो गया। जिन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में सदर अस्पताल लाया, तथा परिजनों को सुचित किया। वही प्राथमिक उपचार कर गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया गया।