रिपोर्ट :प्रदीप बिरला
देवबंद: तल्हेडी बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव के लिए मेरठ मंडल सहायक परियोजना प्रबंधक को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम मांगपत्र सौंपा,इस मौके पर दर्जनों गांव के लोग मौजूद रहे। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री विपिन चौधरी और सैकड़ों लोगों ने रेलवे लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान तल्हेडी बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनें व इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन करने के लिए मेरठ मंडल सहायक परियोजना प्रबंधक उमेश कुमार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम एक मांग पत्र सौंपा है। इस दौरान विपिन चौधरी ने ज्ञापन देते हुए,मंडल प्रबंधक को अवगत कराया कि तल्हेडी रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेनें ना रुकने के कारण क्षेत्र के गांव तल्हेडी ,सरसीना, मनोहरपुर, अम्बोली, चन्देना कोली, शाहपुर, गंगदासपुर जट्ट,पनियाली,साखन कला, धर्मपुर सरावगी,और बेगमपुर के साथ सैकड़ों गांवों के लोग रेल की सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने रेल मंत्री से अपील करते हुए कहा कि तल्हेडी स्टेशन पर रेलों का संचालन बंद होने से छात्र, व्यापारी वर्ग, नौकरी पेशा करने वाले युवा,बैक कर्मचारी और क्षेत्रीय लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। जबकि कोरोना काल से पहले तल्हेडी बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर कालका पैसेंजर, हरिद्वार पैसेंजर और मेरठ सटल इत्यादि सभी पैसेंजर ट्रेनों का सुबह, दोपहर और शाम के समय संचालन होता था लेकिन उसके बाद मात्र एक या दो ट्रेनें हीं सुबह के समय स्टेशन पर रुकती है जिनका किसी भी वर्ग को कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। मांगपत्र लेते हुए मंडल प्रबंधक उमेश कुमार ने क्षेत्रवासियों को सभी ट्रेनों का पुनः संचालन जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जगपाल सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शीशपाल चौधरी, मनोहरपुर ग्राम प्रधान बाबूराम, बेगमपुर ग्राम प्रधान नीरज सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष मास्टर सईद अहमद, राजेंद्र ,लखविंदर ,सत्येंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह ,सुशील ,अनिल कुमार, विजयपाल ,ओम कुमार आर्य ,राजू, जितेंद्र सिंह ,राजवीर सिंह ,अनुज कुमार ,नितीश कुमार ,गौरव श्रीवास्तव और सतीश कुमार के साथ सैकड़ो ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।