शेखपुरा-डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ की बैठक,

Breaking news News बिहार


रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के डीएम आरिफ अहसन की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में उनके द्वारा नगर क्षेत्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी सभी से प्राप्त की गई जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी अपने क्षेत्राधिकार से संबंधित बेसिक जानकारी जैसे वार्ड न०,कार्यालय में कर्मीयों की संख्या इत्यादि की जानकारी उन्हे उपलब्ध कराए । साथ ही साथ साफ-सफाई की स्थिति बिजली-पानी की उपलब्धता, सफाई ऐंजसी की जानकारी भी देने को कहा गया है। सड़कों एवं गलियों में स्ट्रीट लाइट की स्थिति की जानकारी लेते हुए उसे ससमय चालू रखने के लिए बोला गया है। इसके साथ ही कचरे के निष्पादन हेतु डंपिग यार्ड की उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी लेते हुए इसके लिए उपयुक्त स्थल को सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही साफ सफाई के लिए मशीनें का भी उपयोग बढ़ाने को कहा गया है। नगर क्षेत्र में आम लोगों के घूमने-फिरने एवं मनोरंजन के लिए पार्क बनाने हेतु जगह चिन्हित करने को कहा गया है। इसके अलावा स्टेडियम के निर्माण हेतु जगह का चयन कर वहाँ आधारभूत संरचनाएं विकसित करने का निर्देश दिया गया है। नगर क्षेत्र में बिना नक्शा पास किए घर बनाने वाले को चिन्हित कर कारवाई करने को कहा गया है। साथ ही अवैध निर्माण को भी चिन्हित कर कार्रवाई करने को बोला गया है। शहरों में होडिंग टैक्स के माध्यम से राजस्व संग्रह की भी समीक्षा की गई है। उन्होंने बकायादारों को नोटिस कर होल्डिंग कर जमा करने को कहा है इसके साथ ही वार्ड पार्षद के सदस्यों की नियमित बैठक भी आयोजित करने को कहा गया है। साथ ही शहर में जाम इत्यादि को देखते हुए उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था को भी देखकर योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।