मतदाता शत प्रतिशत मतदान करने का करे प्रयास-जिला पदाधिकारी
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार जहानाबाद जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र के क्षेत्रों में निर्वाचक आईकॉन अमित कुमार तथा अजीत कुमार (पी.डब्लू.डी.) द्वारा डोर टू डोर कैम्पिंयन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार एवं अजीत कुमार आइकॉन (पीडब्ल्यूडी) ने मखदुमपुर विधानसभा अंतर्गत बूथ नंबर 07 आशियांवा , बूथ नंबर 12 भेलावर (दक्षिण भाग), प्राथमिक विद्यालय भदसेरी, बूथ नंबर 8 ,मध्यम विद्यालय मनियावां (पूर्वी भाग) एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चातर (उत्तर भाग) बूथ नंबर 18 सभी कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क कर अपना बहुमूल वोट क्यों नहीं देते हैं इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लोगों से अपील किया कि अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं जिले के आइकॉन अमित एवं अजीत ने डोर टू डोर जाकर लोगों से अपील किए साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अपने घरों के महिलाओं को भी मतदान केंद्र पर अपना मताधिकार के लिए भेजें एवं अपने चुनिंदा एवं अच्छे नेतृत्वकर्ता का चयन करें, जबकि ग्रामीण स्तर पर पहले युवा वोटरों को आईकॉन ने अपील किया कि आपका पहला वोट देश के लिए के साथ साथ सभी लोगों को भी प्रेरित करें एवं अपना अधिकार का प्रयोग करें।
36-जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु अधिसूचना की तिथि दिनांक 07 मई, 2024 को, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि दिनांक 14 मई, 2024 को, संविक्षा की तिथि दिनांक 15 मई, 2024 को, नाम वापसी की तिथि दिनांक 17 मई, 2024 को, मतदान की तिथि दिनांक 01 जून, 2024 को, मतगणना की तिथि दिनांक 04 जून, 2024 को तथा वह तिथि जिसमें पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करनी है कि तिथि दिनांक 06 जून, 2024 को निर्धारित है।