
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां बीते रात्रि चोरों ने एक घर से लाखों रुपए की सम्पत्ति चुरा ले भागने में सफल रहा।
चोरी का मामला सुबह जब पिड़ित परिवार को तब लगी जब सो कर उठने के उपरांत घर के समानों को बिखरा पड़ा देखा, तो होश उड़ गया, वही घर का दरवाजा खोला तो बाहर से बंद पाकर शोर मचाया,तब कही आश पास के लोग जुटे और घर का दरवाजा खुला।
जानकारी के अनुसार शहर के कृस्णा पुरी काॅलनी निवासी सरयु प्रसाद शर्मा के यहां जिस जगह तरह से चोरों ने घटना का अंजाम दिया है,यैसा प्रतित होता है कि चोरों ने बड़ी होशियारी के साथ घर में प्रवेश किया और,घर के परिजनों को भनक तक नहीं लगी,और चोरी की घटना का अंजाम देकर चोर आसानी से रफुचकर हो गया।

बताया जाता है कि सरयु प्रसाद शर्मा सभी परिवार खाना खाकर सो गए, और सोएं हुए अवस्था में चोरों ने घर का मेन दरवाजा में बाहर से रस्सी/कपड़े से गेट को बांध खिड़की के ग्रील तोड़ घर में प्रवेश कर गया,और घर में रखा 20 हजार रुपए नगद सहित अन्य किमती गहने सहित करीब दो से तीन लाख रुपए की सम्पत्ति चुरा ले भागा।
जब गृह स्वामी को सुबह नींद खुली तो घर के समानों को बिखरा पड़ा देख होश उड़ गया।
वही घटना की सुचना पाकर पुलिस मौके पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
वही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पहुलुओ पर जांच पड़ताल किया जा रहा है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।