पीएम नरेन्द्र मोदी की मां का हुए अपमान के विरोध में 4 सितंबर को मोतिहारी रहेगा बंद : पवन राज – बताया अनिवार्य सेवा के साथ कांवरिया मार्ग रखा जाएगा खुला

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

आज भाजपा के संसदीय कार्यालय, गांधी कॉम्प्लेक्स में एनडीए की प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ने कहा कि इंडी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को लेकर अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है वह काफी आपत्तिजनक है।
उन्होंने कहा कि जो औरों की माँ का सम्मान नहीं कर सकता, वो अपनी माँ का भी सम्मान नहीं कर सकता। इस घटना के विरोध में 04 सितंबर को मोतिहारी बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने सभी व्यवसायियों से 04 सितंबर को अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखने का आह्वान करते हुए कहा कि अनिवार्य सेवाओं के साथ अनंत चतुदर्शी के मद्देनजर काँवर यात्रा का मार्ग खुला रहेगा।
इस अवसर पर मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष लोजपा(आर) के जिलाध्यक्ष धरणीधर मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना, डॉ० लालबाबू प्रसाद, साजिद रजा, संगीता चित्रांश, रालोमो के प्रदेश महासचिव डॉ० दीपक कुमार सिंह एवं जदयू प्रवक्ता संजीव कुमार श्रीवास्तव उपस्थित थे।