चंपारण की खबर:: युवा जागरूक होंगे तो मोतिहारी ही नहीं बिहार का कायाकल्प होगा: प्रिती कुमारी महापौर के नेतृत्व में तेजस्वी युवा रोजगार संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में तेजस्वी युवा रोजगार संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मेयर आवास पर हुआ।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवा, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के नये अवसरों की जानकारी देना, प्रशिक्षण से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस पहल करना था।
वक्ताओं ने कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है। इसलिए युवाओं को केवल नौकरी पाने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनने की दिशा में आगे बढ़ना होगा। कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं, कौशल विकास प्रशिक्षण और स्वरोजगार के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की गई।

महापौर प्रीति कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि
मोतिहारी की युवा शक्ति हमारे शहर की सबसे बड़ी पूंजी है। यदि युवा जागरूक होंगे और सही दिशा में आगे बढ़ेंगे तो मोतिहारी ही नहीं, पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल जाएगी। नगर निगम सदैव युवाओं के साथ खड़ा है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष पिपरा कोठी शौकीलाल सहनी, प्रदेश महासचिव युवा राजद मुनीलाल यादव, जिला प्रधान महासचिव युवा राजद कुमार शिवम शाह जी, युवा राष्ट्र जनता दल पिपराकोठी प्रखंड अध्यक्ष रोशन यादव, छात्र राजद ज़िलाअध्यक्ष मनदीप यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष भीम कुमार राम, धीरज यादव, बबलू यादव, डा अभिमन्यु चंद्रवंशी एवं युवा राजद के नेतागण एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्साह और ऊर्जा से भरपूर माहौल में किया गया। अंत में युवाओं को संकल्प दिलाया गया कि वे अपने कौशल का उपयोग समाज और राष्ट्र निर्माण में करेंगे।