चंपारण की खबर::एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्षों व दायित्व धारियों की हुई बैठक

Breaking news News बिहार



मोतिहारी/ राजन द्विवेदी।
आज भाजपा के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डॉ० दिलीप जायसवाल के मोतिहारी आगमन पर बापू सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह के बाद एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्षों और दायित्वधारियों के साथ बैठक की।
बैठक में श्री जायसवाल ने कहा कि एनडीए एक परिवार है इस लिए समय-समय पर संवाद जरूरी है। संवादहीनता के गलतफहमी फैलती है जो कि घातक है। आपसी संबंध को मजबूत करने के लिए संवाद जरूरी है। संवाद से सौहार्द और प्रगति के रास्ते खुलते हैं।