उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

Breaking news News उत्तरप्रदेश


रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को कोतवाली पुलिस की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम में शामिल एस आई देवेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल नजमा, मीनाक्षी व प्रीती ने कस्बे में विभिन्न स्थानों में घूमकर महिलाओं को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन, सुमंगला योजना, बाल कल्याण योजना,,बाल मजदूरी न कराने और गुड टच और बैड टच आदि के बारे में इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध 108 एंबुलेंस सेवा 112 पुलिस आपातकालीन सेवा आदि की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और पेम्पलेट भी वितरित किए।