
मोतिहारी / राजन द्विवेदी ।
पूर्वी चंपारण जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित 16वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का समापन शनिवार को धूमधाम से हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों के लिए शानदार अनुभव साबित हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में वरीय उप समाहर्ता और जिला खेल पदाधिकारी श्री विकास कुमार , डॉ कुमार सौरभ संघ उपाध्यक्ष और उप मेयर डॉ लालाबाबू प्रसाद उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
समारोह में संघ के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष शरण ने इस आयोजन की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस साल प्रतियोगिता में कुल 567 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन खेल के प्रति बच्चों में बढ़ते रुझान का प्रतीक है और भविष्य में चयनित खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिलेगा। डॉ. शरण ने ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ जैसे सरकारी अभियानों का हवाला देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रयास युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ा रहे हैं।
समापन समारोह में संघ के सचिव श्री अरविंद कुमार ने कार्यक्रम के सफलता की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और तकनीकी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मंच संचालन राजीव कुमार ने किया, जबकि शैलेन्द्र मिश्र बाबा, सुनिल कुमार, अमित कश्यप, भानू प्रकाश, अरुण गुप्ता, हीरा लाल प्रसाद, शुभम कुमार तिवारी और रवि कुमार सिंह ने आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अमित सेन, रामेश्वर प्रसाद, संजय कुमार टूना, उमेश प्रसाद साह, ऋषि राज, संजय वर्मा, हरेंद्र प्रसाद, रुस्तम आलम, चंदा कुमारी, जयंत कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विशाल भारद्वाज, हरिओम कुमार, आशीफ सेतु कुमार, दीक्षा श्रीवास्तव, रविराज, विकास कुमार जैसे अन्य प्रमुख सहयोगियों ने भी आयोजन की सफलता में अपना अमूल्य योगदान दिया।
प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे:
बालिका वर्ग U-14
60 मीटर दौड़:
1. कृति सिंह 2. साक्षी कुमारी 3. रिंकी कुमारी
600 मीटर दौड़:
1. कृति सिंह 2. दीपांजलि कुमारी
3. पीहू कुमारी
ऊंची कूद (U-14 बालिका):
1. दीपांजलि कुमारी 2. अफ्सा प्रवीण 3. अनुष्का पंडित
बालक वर्ग U-16
100 मीटर दौड़:
1. सावन कुमार 2. विपुल कुमार 3. गुलरेज अहमद
600 मीटर दौड़:
1. हिमांशु कुमार 2. किशन कुमार 3. सुमित कुमार
U-15 बालक ऊंची कूद:
1. अयनांश चौधरी 2. कुणाल कुमार 3. अमित कुमार
इस प्रतियोगिता के आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया, बल्कि जिले में खेलों की लोकप्रियता को और भी बढ़ावा दिया है। इन खिलाड़ियों की सफलता से यह स्पष्ट होता है कि पूर्वी चंपारण के युवा खेलों में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं।