उप्र/सहारनपुर/रामपुर मनिहारान फौजी का असल कातिल कौन पुलिस के हाथ अभी भी खाली…नामजद आरोपी सहित कई को हिरासत में लेकर कर रही पुलिस पूछताछ…

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रामपुर मनिहारान
थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय फौजी की गोलियां मारकर हत्या की घटना के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नही लगी है। हालांकि पुलिस एक नामजद सहित पांच को हिरासत में लेकर अनेक एंगल से पूछताछ में जुटी है वहीं पुलिस द्वारा मोबाइल काल डिटेल भी खंगाली जा रही है।

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


गौरतलब है कि एक दिन पहले थाना क्षेत्र के गांव मुंडीखेड़ी निवासी विक्रांत फौजी उम्र 25 वर्ष का तीन गोली लगा शव गांव के पास खेत मे पड़ा मिला था जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। आश्चर्य की बात यह है कि विक्रांत फौजी के शरीर पर तीन गोली लगने के निशान थे जबकि पीएम के दौरान शरीर से दो गोली ही बरामद हुई है आखिर तीसरी गोली कहा गायब हो गयी इसका कुछ आता पता नही है।घटना के बाद मृतक के चाचा विनोद पुत्र कलीराम ने गांव के ही देवेंद्र पुत्र रकम सिंह को नामजद किया था। यह भी बताया था कि वर्ष 2020 जुलाई में मृतक फौजी के चचेरे भाई रजत पुत्र राजु की हत्या में भी देवेंद्र ही शामिल था। उस घटना का चश्मदीद गवाह फौजी ही था जिसे गवाही न देने की घमकी देकर मर्डर किया गया है। घटना के बाद एसएसपी रोहित सजवान सहित कई अन्य अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया। कोतवाली पुलिस टीम एक नामजद सहित पांच को हिरासत में लेकर हर एंगल पर पूछताछ कर रही है। मृतक व आरोपी की काल डिटेल से भी जांच की जा रही है। गांव में भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात है। इसके अलावा पुलिस असली हत्यारे की तलाश में फूंक फूँक कर कदम उठा रही है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नही लगी थी। उधर पीएम के बाद गुरुवार की रात में ही फौजी का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया था।