चंपारण की खबर::नेहरू स्टेडियम बना एथलेटिक्स का गवाह, 16वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

Breaking news News खेल खुद बिहार



मोतिहारी / राजन द्विवेदी।
पूर्वी चंपारण में खेल संस्कृति को नया आयाम देते हुए नेहरू स्टेडियम, मोतिहारी में 16वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष शरण (अध्यक्ष, जिला एथलेटिक्स संघ) रहे।
वहीं डॉ. कमलेश कुमार, रतन किशोर और भाव्या आनंद की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा और बढ़ा दी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार ने युवाओं को खेलों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खेल जीवन का हिस्सा है, मैं खुद फुटबॉल खिलाड़ी रह चुका हूं।” वहीं, मुख्य अतिथि डॉ. आशुतोष शरण ने स्वस्थ जीवन के लिए खेल को आवश्यक बताया।

मंच संचालन राजीव कुमार ने किया एवं संघ सचिव अरविंद कुमार द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया।
प्रमुख परिणाम – प्रथम दिवस
1500 मीटर बालक वर्ग:
प्रथम – विवेक कुमार (सुगौली)
द्वितीय – अंकित कुमार (केसरिया)
तृतीय – मधुसूदन (घोड़ासहन)
विजेताओं को पुरस्कार जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रदान किए गए।
100 मीटर (अंडर-20):

बालक वर्ग में पवन कुमार (प्रथम), राहुल (द्वितीय), असीम (तृतीय) रहे।



बालिका वर्ग: ईशा (प्रथम), वर्षा रानी (द्वितीय), महक कुमारी (तृतीय) रही।

100 मीटर (20 वर्ष से अधिक, पुरुष) दौड़ में अविनाश राम (प्रथम), गोलू (द्वितीय), राहुल (तृतीय) रहे ।तकनीकी संचालन में योगदान देने वाले शिक्षकगणों में
शैलेन्द्र मिश्र ‘बाबा’, सुनील कुमार, अमित कश्यप, भानु प्रकाश, अरुण गुप्ता, हीरालाल प्रसाद, मनोज प्रसाद, शुभम कुमार तिवारी, रवि कुमार थे।
प्रमुख सहयोगकर्ता में
अमित शेन, रामेश्वर प्रसाद, संजय कुमार टूना, उमेश प्रसाद साह, ऋषि राज, संजय वर्मा, हरेंद्र प्रसाद, रुस्तम आलम, चंदा कुमारी, जयंत कुमार, सिद्धार्थ कुमार, विशाल भारद्वाज, हरिओम कुमार, आशीफ, सेतु कुमार, दीक्षा श्रीवास्तव, रविराज, विकास कुमार आदि थे।
यह दो दिवसीय प्रतियोगिता जिले भर के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और प्रदर्शन का मंच बन रही है।