चंपारण की खबर:: जिला बाल संरक्षण इकाई के सभी कमेटियों की हुई समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए निर्देश

Breaking news News बिहार




मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिलाधिकारी सौरव जोरवाल की अध्यक्षता में आज जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्वी चंपारण अंतर्गत गठित सभी कमेटियों में जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति, किन्नरो के पहचान के लिए गठित स्क्रीनिंग कमिटि, जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई ।साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, परवरिश योजना, स्पॉन्सरशिप योजना की समीक्षा की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, अंतर्गत आवेदन बढ़ाने हेतु प्रचार प्रसार तथा जागरूकता फैलाने के लिए निर्देशित किया ।
परवरिश योजना अंतर्गत कुष्ठ पीड़ित परिवार अनाथ बच्चों की पहचान, आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से कराते हुए उन्हें योजना से लाभान्वित करने का निर्देश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस एवं सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई को दिया गया। सिविल सर्जन को कुष्ठ पीड़ित व्यक्तियों की संख्या एवं विवरणी उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने निर्देशित किया। इस बैठक में सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, स्वयंसेवी संस्था के प्रतिनिधि पूर्वी चम्पारण तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक एवं अन्य कर्मीकरण उपस्थित हुए।