चंपारण की खबर::हिन्दू हमारी राष्ट्रीयता और हमारी अस्मिता है : विजय जायसवाल

Breaking news News बिहार



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया विजयादशमी उत्सव


मोतिहारी/राजन द्विवेदी।

रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मोतिहारी जिला के स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन के साथ विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में किया। इस अवसर पर पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया। स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न स्थानों पर पुष्प-वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य विजय जायसवाल ने संघ की स्थापना व विजयादशमी उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ के छह उत्सवों में विजयादशमी उत्सव सबसे महत्वपूर्ण है। संघ के प्रथम सर संघचालक डा• केशव बलीराम हेडगेवार ने सन 2025 में इसी पावन-पवित्र विजयादशमी के दिन संघ की स्थापना की थी। यह शक्ति और सामूहिकता के साथ आसुरी शक्तियों पर सात्विक शक्तियों की विजय का प्रतीक है। हमें इस पावन पर्व के बीज मंत्र को समझते हुए दिखावे का परित्याग कर उत्सव की प्रकृति को आत्मसात करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिन्दू हमारी राष्ट्रीयता और हमारी अस्मिता है। हमें आत्म विस्मृत हिन्दू समाज को आत्मबल वाला समाज बनाना है। इस नाते हमें शक्ति की उपासना करनी होगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरसिंह बाबा मंदिर के प्रबंधक मुरारी शरण पाण्डेय ने कहा कि संघ के 99 वर्षों की तपस्या के फलस्वरूप आज भारत फिर से विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक सुशील कुमार पाण्डेय, नगर संघचालक उदय नारायण सिंह, सह जिला संघचालक श्याम सुन्दर जी, जिला प्रचारक शिवम सोनू, नगर कार्यवाह संजीव कुमार,सह जिला कार्यवाह प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार,अभिषेक कुमार, प्रो• प्रसून दत्त सिंह, जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार, डा• राकेश कुमार, प्रो•श्याम कुमार झा, आलोक चन्द्र,प्रो• अरुण कुमार मिश्र, प्रो• श्यामनन्दन, प्रो• विश्वजीत वर्मन, प्रो• बब्लू पाल, प्रो•परमात्मा मिश्र, उत्पल कश्यप सहित सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद थे।