चंपारण की खबर::स्वर्ण आभूषण लूट मामले का फरार अपराधी दो अन्य अपराधियों के साथ गिरफ्तार

Breaking news News बिहार
  • माइक्रो फाइनेंस के आफिस में लूट की थी योजना,एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल एवं कारतूस बरामद

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।

जिले के चकिया थानाक्षेत्र का चर्चित स्वर्ण आभूषण डकैती कांड में फरार एक अपराधी के साथ लूट की योजना बना रहे अन्य दो अपराधी हथियार, गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कल 01 जुलाई को पटना एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के चकिया थाना एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर चकिया थाना क्षेत्र के ग्राम कोयला बेलवा बाजार स्थित फिनों माईको फाईनेन्स के पास से एक अपरधी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया। बरामद लोडेड देसी को खोलने पर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर ग्राम कोयला बेलवा बाजार स्थित फिनों माईक्रो फाईनेन्स के पास से ही दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुआ है। बरामद पिस्टल को खोलने पर कुल चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि ग्राम कोयला बेलवा बाजार स्थित फिनों माईको फाईनेन्स में लूट-पाट करने वाले थे। उसके बाद मुजफ्फरपुर जिला स्थित भारीतय स्टेट बैंक, बोचहा बाजार शाखा में लूट-पाट करने की योजना थी। पकड़े गए अपराधियों में से एक अपराधी विवेक कुमार ने चकिया थाना क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2022 में हुए चर्चित स्वर्ण अभूषण डकैती एवं गोली कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। इस संदर्भ में चकिया थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चकिया थाना क्षेत्र निवासी विवेक कुमार, राजू कुमार एवं रामू महतो के रूप में हुई है। जिसमें विवेक कुमार का चकिया थाना में स्वर्ण आभूषण लूटकांड एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। छापेमारी टीम का नेतृत्व चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे। टीम में चकिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार, तकनीकी शाखा के दारोगा गौरव कुमार, सानू गौरव, अफजल रजा एवं चकिया थाना रिजर्व गार्ड व एसटीएफ की टीम शामिल थे।