
जयपुर, डेस्क।
श्री गोपीनाथ केशव गौशाला शक्ति पीठ भीटेरा सरकारी स्कूल के पास में 5 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे विजेन्द्र कुमार सुरोलिया पूर्व प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट उम्मेद सिंह रा०उ. मा० वि० नंगली सलेदी सिंह के “शिक्षा अधिकारी” के पद पर पदौन्नति होने तथा विजेंद्र कुमार सुरोलिया द्वारा श्रीगोपीनाथ केशव गौशाला शक्ति पीठ भिंटेरा मे यज्ञ-शाला का निर्माण करवाने तथा उनके द्वारा खेतड़ी परिक्षेत्र मे किए गए विभिन्न कार्यों के उपलक्ष में विजेंद्र कुमार सुरोलिया का इस क्षेत्र के नागरिको, अभिभावको एंव श्रीगोपीनाथ केशव गौशाला शक्ति पीठ भिंटेरा ट्रस्ट की ओर नागरिक अभिनन्दन” किया जाएगा। इस अवसर पर उनकी रिटायरमेंट पार्टी का भी भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कुमार गुप्ता, आई जी पुलिस, वर्तमान में राजस्थान मानवाधिकार आयोग, जयपुर के सदस्यन होंगे।

साथ ही सतीश गुप्ता, राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री के ओ एस डी, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।इस अवसर पर क्षेत्र के 50 अध्यापकों का भी शिक्षक दिवस की पावन बेला पर सम्मान किया जाएगा जिन्होंने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है, इसी के साथ क्षेत्र के समस्त पत्रकारों वह प्रिंट मीडिया का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में विजेंद्र सुरोलिया के बड़े डॉ पूरणमल सुरोलिया ठा भूपेंद्र सिंह शेखावत अध्यक्ष श्री गोपीनाथ केशव गोशाला समिति भीटेरा जिला उपभोक्ता समिति के महासचिव डॉ प्रदीप कुमार सुरोलिया जिला उपभोक्ता मंच समिति के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ रामानंद शर्मा लक्ष्मीकांत अशोक कुमार व बबाई ग्राम के गणमान्य नागरिक भी भी उपस्थित रहेंगे।